मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष की दौड़ जारी है. वहीं, एक नई चर्चा सामने आ रही है. चर्चा में है कि तीन दलों द्वारा मंत्रिमंडल में भी कुछ फेरबदल किया जा सकता है. हालांकि, राज्य की महाविकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi-MVA) में सभी दलों के नेताओं ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये बदलाव भविष्य में देखे जा सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष (State President in Congress) नाना पटोले (Nana Patole) और मंत्री नितिन राउत (Minister Nitin Raut) के बीच एक तरह की जंग शुरू हो गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ चुके पटोले अब राउत का ऊर्जा मंत्रालय चाहते हैं. लेकिन राउत भी अपना मंत्रालय नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस वजह से अब दोनों ही आलाकमान के लगातार संपर्क में हैं. ऐसे में आलाकमान इस स्थिति को किस तरह संभालेंगे, यह देखना बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने कोटे से दो नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल कर सकती है. बताया जा रहा है कि अमीन पटेल, प्रणति शिंदे, नसीम खान ऐसे नेता हैं जो मंत्री पद के इच्छुक हैं.