दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi के जन्मदिन पर बिहार में चला विशेष टीकाकरण अभियान - विशेष टीकाकरण अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया है. कोविन पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में अबतक 13 लाख 49 हजार 331 टीके लग चुके है.

सीएम नीतिश कुमार
सीएम नीतिश कुमार

By

Published : Sep 17, 2021, 6:25 PM IST

पटना :बिहार की राजधानी पटना मेंनरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) के मौके पर बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान (Special Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. आज दोपहर ढाई बजे तक राज्य में रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण किया गया है.कोविन पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक 13 लाख 49 हजार 331 टीके लगाए जा चुके हैं. ये आंकड़ा किसी भी राज्य में हुए टीकाकरण से ज्यादा है. बिहार को 30 लाख का लक्ष्य पूरा करने के लिए शाम तक 17 लाख टीके अभी और लगाने होंगे.

बिहार में टीकाकरण अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, विभागीय मंत्री तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज के दिन इस कार्यक्रम को करना, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सम्मान प्रकट करना और एक अच्छा काम है. नीतिश कुमार ने कहा आज मंच पर आने से पहले बिहार में सात लाख से अधिक टीकाकरण हो चुका है.

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार

आकड़ों के मुताबिक अभी तक बिहार में 13 लाख 49 हजार टीकाकरण हो चुका है और दूसरे नंबर पर कर्नाटक है कर्नाटक में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13 लाख को पार कर चुका है. अगर बात करे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की विशेष टीकाकरण अभियान में ये राज्य पीछे है.

बिहार में 17000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए

बिहार में 17000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं बिहार में 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि पिछला वैक्सीन का लक्ष्य 27 लाख का था. बिहार में अब तक चार करोड़ 77 लाख लोगों को टीका लग चुका है. अगर बिहार में 30 लाख का लक्ष्य पूरा हो जाता है तो आंकड़ा चार करोड़ 95 लाख के आसपास पहुंच जाएगा. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

टीकाकरण में बिहार की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर पटना में खास कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मेगा अभियान की शुरुआत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने की है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इस अभियान की शुरुआत की गई और अभियान की शुरुआत करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को व्हाइट बोर्ड पर अपने हाथों से लिखकर जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जीवन की उपलब्धियों को लेकर पटना में प्रदर्शनी भी लगाई गई और पार्टी दफ्तर में 'नमो चाय' की स्टॉल भी लगाई गई है वहीं, पीएम मोदी की आकर्षक मूर्ति भी बनाई गई है.

कोरोना पर रिपोर्ट

बिहार में इससे पहले मेगा वैक्सीनेशन अभियान में 23 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. इस बार उससे भी बड़ा अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री खुद इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में शुरू किए गए अभियान के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में निकाली गई 'तिरंगा यात्रा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details