दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कूनो से भागे ओवान चीते को साउथ अफ्रीका से आई टीम ने पकड़ा, आशा अब भी पहुंच से दूर - asha cheetah ran away from kuno

मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो से भागे ओवान चीता को साउथ अफ्रीका की टीम ने पकड़ लिया है. टीम ओवान को कूनो लेकर गई है. वहीं आशा अभी टीम की पहुंच से दूर है.

ovan cheetah
ओवान चीता

By

Published : Apr 6, 2023, 9:28 PM IST

शिवपुरी। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागा हुआ ओवान नर चीता आखिरकर पकड़ा गया. पिछले कई दिनों से फरार चल रहा ओवान चीता गुरुवार को रिहायशी इलाकों में देखा गया था. वहीं अब खबर है कि ओवान को साउथ अफ्रीका से आई टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पकड़ लिया है. टीम ओवान को लेकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क गई है. जबकि आशा अभी भी वापस नहीं आई है.

स्पेशल टीम ने ओवान को पकड़ा:वहीं ओवान के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. दरअसल 5 दिन पहले ओवान नाम का नर चीता कूनो नेशनल पार्क से भाग गया था. जो पिछले 3 दिन से शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के जंगल से लगे रिहायशी इलाके में घूम रहा था. गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से आई स्पेशल टीम ने बैराड़ तहसील क्षेत्र के डाबरपुरा गांव के जंगल से रेस्क्यू ऑपरेशन कर चीते को पकड़ लिया है.

वन विभाग की टीम रख रही थी चीते की गतिविधियों पर नजर:पार्क सीमा से बाहर आने के साथ ही कूनो नेशनल पार्क की टीम चीते की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए थी. इसके साथ ही पिछले 3 दिनों से पोहरी वन विभाग और पुलिस की टीम भी चीते की सुरक्षा में तैनात थी. गुरुवार की सुबह चीता गाजीगढ़ गांव के
जंगल से निकलकर डाबरपुरा गांव के जंगल और खेतों में पहुंच गया था. चीते की आमद से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी. बुधवार को चीता ओवान ने जौराई गांव के जंगल में चीतल का शिकार भी किया था.

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

आशा अब भी फरार: बता दें ओवान को तोअफ्रीकी टीम ने पकड़ लिया, लेकिन आशा अभी भी वन अमले की गिरफ्त से बाहर है. मादा चीता आशा पिछले चार दिनों से कूनों से बाहर है. जिस पर वन विभाग अमला निगरानी बनाए हुए है. गुरुवार को आशा वीरपुर इलाके के प्रसिद्ध धौरेट सरकार मंदिर के जंगल में सैर बाबा के स्थान के आसपास देखी गई है. यह इलाका कूनो के बफर जोन के अंतर्गत आता है. घना जंगल भी है और आसपास पानी के प्राकृतिक झरने हैं, दूसरे वन्यजीव भी यहां भारी तादाद में है, शायद इसलिए यह इलाका आशा को खूब रास आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details