हैदराबाद। कांग्रेस की हैदराबाद में होने जा रही आज नवगठित कार्य समिति की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण फैसले दिए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हो रही कांग्रेस की इस नई कार्य समिति की बैठक में इन चुनावी राज्यों में चुनावी अभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी, बैठक में तय होगा कि इन राज्यों में कांग्रेस के चुनाव अभियान को किस तरह से धारदार तरीके किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, तेलंगाना भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर जोर-जोर से स्थानीय सरकारों को घेरेगी.
कांग्रेस ने की चुनावी राज्यों की सीटों की कलर कोडिंग:हैदराबाद में होने जा रही नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य और स्थाई आमंत्रित सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे, करीब 90 कांग्रेस नेताओं को कार्य समिति की बैठक में बुलाया गया है. बैठक दोपहर करीब 2:30 बजे शुरू होगी बैठक में अगले साल की लोकसभा चुनाव और इस साल होने जा रहे 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उन राज्यों में पार्टी पहले ही आंतरिक सर्वे कर चुकी है. इसके अलावा पिछले चुनाव में इन राज्यों की विभिन्न सीटों पर पार्टी के परफॉर्मेंस को लेकर कलर कोडिंग की गई है, इसमें ऐसी विधानसभा सिम जहां पार्टी लगातार हारती रही है, उन्हें रेड कोड दिया गया है जबकि ऐसी विधानसभा सिम जहां पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है, उन्हें ग्रीन कोड दिया गया है.