दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IITians Village of Gaya : यहां दहेज लेने पर होता है समाज बहिष्कार, गांव के युवा 18 देशों में हैं इंजीनियर - IITians Village of Gaya

बिहार के गया का आईआईटीयन गांव देश और दुनिया के लिए मिसाल बना हुआ है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस गांव में एक खास परंपरा है जो पूरे समाज को जोड़े हुए है. बुनकरों का गांव अब आईआईटीयन विलेज के रूप में जाना जाने लगा है. यहां के लगभग सभी युवा इंजीनियर हैं और वो दुनिया के 18 देशों में अपना परचम लहरा रहे हैं. गांव की परंपरा ही इसे खास पहचान दिला रही है. तो आइए जानते हैं इस परंपरा के पीछे की पूरी कहानी...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 6:41 AM IST

कभी था बुनकरों का गांव आज हर घर हैं इंजीनियर, IITians गांव से देखिए खास रिपोर्ट

गया : कहते हैं पढ़ाई हर मुश्किलों का हल है. ये फार्मूला गया के आईआईटीएन गांव में आकर पास होता दिखता है. ये गांव कभी बुनकरों का होता था लेकिन धीरे धीरे इस गांव के युवा इंजीनियर बनने लगे. 'पटवा टोली' गांव का विकास एक ऐसे सामाजिक बंधन से हुआ जिसमें हर कोई बंधा हुआ है. इसको निभाना लगभग सभी की जिम्मेदारी है. फिर चाहे ये लोग गांव में रहें या विदेशों में, इनको अपने गांव की ही परंपरा का सख्ती से पालन करना होता है. अगर समाज के बनाए 'दहेज न लेने की परंपरा' को तोड़ा तो उसका अंजाम 'समाज बहिष्कार' के रूप में भुगतना पड़ता है. वहीं दूसरी जाति में विवाह करने पर भी उस परिवार को समाज से अलग मान लिया जाता है. इसके पीछे पटवा समाज के अपने तर्क हैं.

ये भी पढ़ें- Kodha gang: इस गांव में कई राज्यों की पुलिस कर चुकी है ऑपरेशन, अब नकेल कसने के लिए एक्शन में SP

''मेरी उम्र 62 साल की है. उन्होंने आज तक दहेज वाली शादी नहीं देखी. यह समाज के लिए बड़ा वरदान है, जो हमारे पूर्वजों ने दिया है. यदि कोई दहेज लेता है, तो उसे सामाजिक दंड समाज के बनाए नियम के अनुसार दिया जाता है. वहीं, दूसरे समाज में शादी करने पर भी इसी प्रकार का प्रावधान लागू किया जाता है.'' - दयानंद प्रसाद, पटवा समाज के सदस्य

गांव में दहेजमुक्त परंपरा : दरअसल, गया के मानपुर पटवा टोली गांव में ये परंपरा पिछले 100 सालों से चली आ रही है. सभी को दहेज मुक्त विवाह संबंध बनाने होते हैं. अगर किसी ने दहेज लिया तो समाज से बहिष्कार कर दिया जाता है. इस परंपरा को यहां के गांव वाले निभाते चले आ रहे हैं. वैसे इस गांव को इंजीनियरों की नगरी भी कहते हैं क्योंकि यहां के युवा 18 देशों में इंजीनियर हैं. पटवा टोली गांव की शाखाएं जहां कहीं भी हों लेकिन इसकी जड़ इसी 'नियम' से जुड़कर संचालित हो रही है.

''15 दिन पहले ही मेरी शादी हुई है. यह शादी बिना दहेज तिलक के हुई. पटवा टोली गांव में बहुत सालों से ऐसा हो रहा है. अमीर-गरीब सभी के यहां यह परंपरा बरकरार है. आगे भी यह चलता रहेगा. दहेज मुक्त शादी से लड़ाई झगड़े कम होते हैं.''- धर्मेंद्र कुमार, पटवा टोली

परंपरा तोड़ी तो समाज बहिष्कार पक्का : पटवा टोली गांव में 1500 से ज्यादा घर हैं जो पटवा समाज के लोग रहते हैं. इस समाज के लोगों द्वारा बनाई गई परंपरा को मजदूर से लेकर इंजीनियर तक निभाते हैं. यही वजह है कि इंजीनियर के घर मजदूर की बेटी का विवाह हो जाता है. यहां अमीर गरीब का भेद नहीं है. गुणों के आधार पर बहुओं का चयन होता है. इसलिए ये गांव आज पूरे देश के लिए मिसाल है.

मिसाल बना आईआईटीयन गांव: इस गांव के लोग शान से कहते हैं कि मैने शादी की थी तो दहेज नहीं लिया था. जबकि आज समाज में दहेज देने वाला झूठी शान की खातिर, दिखावे और मजबूरी की वजह से देहज देकर अपने घर से बेटी विदा करता है. यही कारण है कि आज इस वजह से सैकड़ों बेटियां अविवाहित रह जा रही हैं. जिनकी शादी हो भी रही है तो वो दहेज लोभियों की लालच का निशाना बन जा रही हैं.

'समाज से बाहर भी शादी की तो..': दहेज मुक्त शादी का चलन इस गांव की शान को और बढ़ा रहा है. अगर पटवा समाज से अलग कोई शादी कर लेता है तो भी उनका समाज से अलग मान लिया जाता है. इसके पीछे सोच ये है कि जैसे ही कोई दूसरे समाज में विवाह करेगा तो वो दहेज के चलन में शामिल हो जाता है. ऐसे में वह पटवा समाज का हिस्सा नहीं हो सकता.

Last Updated : Jun 4, 2023, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details