लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के इकाना स्टेडियम में भले ही वर्ल्ड कप क्रिकेट का एक मैच (India vs England Cricket World Cup Match) सकुशल आयोजित होने पर पुलिस राहत की सांस ले रही हो, लेकिन आगामी 29 अक्टूबर को होने वाला भारत बनाम इंग्लैंड का मैच उसके लिए चुनौती बना हुआ है, हालांकि लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से इस दिन के लिए खास तैयारियां पूरी कर ली हैं. 29 अक्टूबर को पुलिस की 400 'त्रिनेत्र' और यूपी एटीएस के 50 जवान इकाना स्टेडियम को सुरक्षा के लिहाज से अभेद किला बनाएंगे.
डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 'राजधानी के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट के पांच मैच होने हैं, जिसमें भारतीय टीम का महज एक ही मैच है. हर मैच को सफल आयोजित करने के लिए 3500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिसमें लखनऊ पुलिस, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल हैं. डीसीपी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच आयोजित होना है, ऐसे में स्टेडियम में पूरी तरह से भरे होने की आशंका है, जिसके लिए हमने खास तैयारियां की हैं.