दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़कों पर हाथ में कटा हुआ सिर लेकर घूम रहे इंसान की शक्ल में हैवान - daughter beheaded

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला. हत्यारा बाप अपनी बेटी का कटा सिर लेकर सड़कों पर निकल पड़ा. रास्ते में जिसने भी इस दृश्य को देखा वही दंग रह गया. सवाल है कि एक बाप ने अपनी ही बेटी की हत्या क्यों की. इससे भी बड़ा सवाल यह है कि क्या यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा मामला है या फिर इससे पहले भी ऐसी वारदात सामने आ चुकी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

beheaded
beheaded

By

Published : Mar 5, 2021, 8:05 AM IST

लखनऊ : पहले यूपी के बांदा और अब हरदोई. जी हां, साल 2020 में जो बांदा में हुआ था, वही गुनाह साल 2021 में हरदोई में दोहराया गया. बस इस बार गुनहगार बदल गए. हरदोई जिले से जो तस्वीर सामने आई उसने सबको हिला कर रख दिया. तस्वीर देखकर रुह तक कांप गई. सवाल यही है कि कैसे कोई बाप अपनी ही बेटी को इतने बेरहम तरीके से मौत के घाट उतार सकता है.

अपनी ही बेटी का कटा सिर लेकर घूम रहा पिता
सबसे पहले बात करते हैं हरदोई जिले की. तीन मार्च को एक शख्स ने अपनी ही बेटी की हत्या कर उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने ले जा रहा था. हत्यारे पिता का कहना था कि उसने दो दिनों से कुछ खाया-पीया नहीं था. दरअसल उसने ठान रखी थी कि जब तक वह अपनी बेटी को अपने हिसाब से सजा नहीं दे देता तब तक वह कुछ भी नहीं खाएगा-पीएगा. वह तो एक और शख्स की हत्या करना चाहता था लेकिन वह शख्स इसके हाथ नहीं लगा. यह सोचकर ही रुह कांप जाती है कि एक बाप ने गड़ासे से काटकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.

इंसान की शक्ल में हैवान

सिपाही हुआ निलंबित
हत्यारोपी पिता का कहना है कि उसने गांव के ही एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में अपनी बेटी को देख लिया था. इसके बाद वह दोनों की तलाश में जुट गया था. रास्ते में मझिला थाने के एक सिपाही राहुल कुमार ने कटा हुआ सिर लेकर जाते हुए देखकर हत्यारोपी को पकड़ लिया. लेकिन वह कटा हुआ सिर खुद हाथ में लेकर थाने पहुंच गया और उसकी इस लापरवाही की कीमत निलंबन के रुप में चुकानी पड़ी.

पढ़ें :-प्रेम-प्रसंग के शक में पिता ने की बेटी की हत्या, कटी हुई गर्दन लेकर पहुंचा थाने

बांदा में भी हो चुका है ऐसा ही हत्याकांड
इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया और उसे लेकर थाने पहुंच गया. साल 2020 के अक्टूबर महीने की नौ तारीख थी. बांदा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसके बाद अपनी पत्नी के कटे हुए सिर को हाथों में लेकर वह कोतवाली पहुंच गया. पति ने पत्नी के प्रेमी पर भी फरसे से वार किया था लेकिन उसका प्रेमी खुद को बचाने में कामयाब रहा था. इस वारदात के बाद भी पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. हरदोई की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इस दुनिया में इंसान की शक्ल में छिपे हैवानों की कोई कमी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details