हैदराबाद : विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) देश की एक सशस्त्र सेना है. यह सेना देश के प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित उनके नजदीकी परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करती है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री उनका परिवार तथा वर्तमान प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्य चाहें तो अपनी इच्छा से एसपीजी की सुरक्षा लेने से मना कर सकते हैं.
एसपीजी का गठन : 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 8 अप्रैल 1985 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का गठन किया गया था. 1988 में इसे लेकर संसद ने एसपीजी एक्ट पास किया. उस दौरान ये व्यवस्था की गई कि सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके परिवार को ही एसपीजी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. न कि किसी और को यह सुविधा मिलेगी.
उपलब्धियां : एसपीजी शुरूआत से अब तक साहसिक और बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई है. एसपीजी अधिकारियों को अब तक एक शौर्य चक्र, मान्यता प्राप्त सेवा के लिए 43 राष्ट्रपति पुलिस पदक और मेधावी सेवा के लिए 319 पुलिस पदक दिए गए हैं. एसपीजी के पहले निदेशक को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
कब क्या हुए बदलाव :प्रधानमंत्री की रक्षा करने वाले विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के कमांडो बल को वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट में से 429.05 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वर्ष 1988 में संसद के विशेष सुरक्षा दल अधिनियम 1988 (Special Protection Group Act) पारित किया गया तथा एसपीयू का नाम बदलकर एसपीजी रखा गया. 1991, 1994, 1999 और 2003 में एसपीजी कानून में संशोधन किया गया जिसके तहत एसपीजी कवर पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार वालों को देने का नियम बनाया गया.
विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक 2019 : एसपीजी संशोधन बिल के तहत एसपीजी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री और आधिकारिक आवास पर उनके साथ रहने वाले परिवार के सदस्यों को ही मिलेगी. पूर्व प्रधानमंत्री उनका परिवार तथा वर्तमान प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्य चाहें तो अपनी इच्छा से एसपीजी की सुरक्षा लेने से मना कर सकते हैं.
समय अवधि :विधेयक के अनुसार किसी पूर्व प्रधानमंत्री एवं उनके आवंटित आवास पर उनके निकट परिजनों से संबंधित नेता के प्रधानमंत्री पद छोड़ने की तारीख से पांच साल तक एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाएगी.