दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टूलकिट मामले की जांच करने ट्विटर के दफ्तर पहुंची पुलिस

टूलकिट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सोमवार देर शाम जांच के लिए गुरुग्राम स्थित ट्विटर के दफ्तर पहुंची.

टूलकिट मामले की जांच करने ट्विटर के दफ्तर पहुंची पुलिस
टूलकिट मामले की जांच करने ट्विटर के दफ्तर पहुंची पुलिस

By

Published : May 24, 2021, 8:38 PM IST

Updated : May 24, 2021, 11:47 PM IST

नई दिल्ली :टूलकिट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सोमवार को ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित दफ्तर में छानबीन के लिए पहुंची. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस देकर कुछ जानकारी मांगी थी. इस जानकारी के संबंध में ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शनिवार को ट्विटर के दोनों दफ्तर में जानकारी लेने पहुंची.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा और उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था. उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी.

जानकारी देते संवाददाता

वहीं, यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बात की शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ट्विटर के दोनों दफ्तरों पर पहुंची पुलिस ने इस मामले को लेकर अपना बयान जारी किया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि वह ट्विटर के दफ्तर में संबंधित अधिकारी को नोटिस देने के लिए गए थे. यह एक रूटीन प्रक्रिया है.

टूलकिट मामले की जांच

पुलिस यह जानना चाहती थी कि इस दफ्तर में कौन अधिकारी है जो ऐसे मामले में उन्हें जानकारी दे सकता है. उसी अधिकारी को स्पेशल सेल नोटिस देना चाहती थी. ऐसा इसलिए किया गया कि पहले जो नोटिस दिल्ली पुलिस की तरफ से भेजा गया था, उस पर कोई जवाब नहीं मिला.

पढ़ें- क्या है वो टूलकिट मामला, जिसमें नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ हैं मामले दर्ज

इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते 21 मई को ट्विटर को नोटिस भेजकर इस मामले से जुड़ी जानकारी मांगी थी. इस बाबत दस्तावेज के साथ 22 मई को ट्विटर के अधिकारी को स्पेशल सेल के दफ्तर में आने के लिए कहा गया था, लेकिन वह स्पेशल सेल के दफ्तर नहीं पहुंचे. इसकी वजह से पुलिस टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए सोमवार को ट्वीटर के लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित दफ्तर पर छानबीन की है.

ट्विटर का गुरुग्राम स्थित दफ्तर

टूलकिट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित ट्विटर के दफ्तर सोमवार शाम पहुंची. यहां वह अधिकारियों से यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस आधार पर उन्होंने संबित पात्रा की तरफ से किए गए ट्वीट को गलत बताया था. वह इस मामले की जांच कर रहे हैं और अगर ऐसा कोई साक्ष्य ट्विटर के पास है तो वह दिल्ली पुलिस के साथ सांझा किया जाए. फिलहाल अधिकारियों से बातचीत चल रही है.

Last Updated : May 24, 2021, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details