दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या के हाईवे से गुजरते लोगों को होगा रामकथा का दर्शन

अयोध्या में इस योजना का उद्देश्य इस नगरी को पूरी तरह राममय बनाना है. इसके तहत जब भी कोई श्रद्धालु या पर्यटक अयोध्या में प्रवेश करेगा तो बाहर से ही उसे इस बात का एहसास हो जाएगा कि वह भगवान राम की जन्म स्थली में प्रवेश कर चुका है. इसके अतिरिक्त शहर के बाहर हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों को भी इन चित्रों को देखकर इस बात का एहसास हो जाएगा कि वह राम नगरी अयोध्या से होकर गुजर रहे हैं.

अयोध्या
अयोध्या

By

Published : Apr 10, 2021, 10:37 PM IST

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरी नगरी को राममय बनाने का एक अनूठा प्रयास कर रही है. केंद्र की इस योजना के तहत अयोध्या में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर बने ओवरब्रिज और अंडरपास की दीवारों पर रामकथा के चित्र अंकित किए जा रहे हैं.

अयोध्या में दीवारों पर उकेरी जा रही पूरी रामकथा

इसके लिए बाकायदा एक प्रशिक्षित कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. ईटीवी भारत ने इस योजना से जुड़े लोगों से बातचीत करते हुए यह जानने की कोशिश की. जाना कि आने वाले कुछ महीनों में अयोध्या के प्रवेश मार्गों की तस्वीर कैसी होने वाली है.

फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट दे रहे हैं अयोध्या को एक नया रूप रंग
बनारस से आई फाइन आर्ट की स्टूडेंट प्रीति पांडे ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें अयोध्या जाने का मौका मिलेगा तो उन्हें बहुत खुशी हुई. इस खास प्रोजेक्ट में अपने साथियों के साथ वह अयोध्या में बने हाईवे के किनारे भगवान राम की कथा से जुड़े चित्रों को उकेर रहीं हैं. कड़ी धूप में हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के बीच जोखिम उठाते हुए भी यह छात्र भगवान राम की सेवा के लिए समर्पित हैं.

भगवान राम के जन्म से लेकर लवकुश कांड तक की कथा का हो रहा चित्रण
एक अन्य छात्रा श्रद्धा द्विवेदी ने बताया कि भगवान राम के जन्म से पूर्व मखौड़ा धाम में महाराजा दशरथ द्वारा किए जा रहे पुत्रेष्टि यज्ञ से रामकथा की शुरुआत हुई थी.

रामायण के उत्तरकांड तक की कथा का प्रदर्शन दीवारों पर किया जा रहा है. हम सभी छात्र मिलकर सीढ़ी और ऊंचे स्टैंड के जरिए ऊंची-ऊंची दीवारों पर रामकथा के चित्र अंकित कर रहे हैं. यह काम जोखिम भरा जरूर है लेकिन इस काम को करने में उन्हें बेहद खुशी हो रही है. श्रद्धा द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने जीवन का पहला प्रोजेक्ट उन्हें अयोध्या में पूरा करने का मौका मिलेगा.

अयोध्या से होकर गुजरने वालो को भी होगा रामकथा का दर्शन
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे आर्ट अटैक कलर्स आफ जॉय कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी सिद्धांत श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि इस पूरी योजना का उद्देश्य अयोध्या नगरी को पूरी तरह से राममय बनाना है.

इससे जब भी कोई श्रद्धालु पर्यटक अयोध्या में प्रवेश करें तो सड़क मार्ग पर ही उसे इस बात का एहसास होगा जाए कि वह भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में प्रवेश कर रहा है.

इसके अतिरिक्त शहर के बाहर हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों को भी सड़क से गुजरते हुए इन चित्रों को देखकर इस बात का एहसास हो जाएगा कि वह राम नगरी अयोध्या से होकर गुजर रहे हैं. इसीलिए भगवान राम के जन्म से लेकर लव कुश कांड तक की कथा का चित्रण दीवारों पर किया जा रहा है.

कुछ महीनों में बदल जाएगी अयोध्या की तस्वीर
बता दें कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट की विशेष अदालत ने अयोध्या के विवादित बाबरी मस्जिद राम मंदिर के मुकदमे पर अपना फैसला देने के बाद जब यह भूमि रामलला को सौंपी थी तभी से अयोध्या में विकास की दर्जनभर से अधिक बड़ी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं.

उसी कड़ी में अयोध्या को एक नया रंग रूप देने के लिए हाईवे के किनारे दीवारों पर भगवान राम की कथा को चित्रित करने की खूबसूरत योजना भी इन दिनों परवान चढ़ रही है. इससे यहां आने वाले दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और हाईवे से होकर जाने वाले यात्रियों को इस मार्ग से गुजरते हुए इस बात की सुखद अनुभूति होगी कि वह राम नगरी अयोध्या से होकर गुजर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details