दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोटकपूरा गोलीकांड : पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर पहुंची SIT की टीम - Special Investigation Team

कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के आधिकारिक फ्लैट पर पहुंची है. वह आज एसआईटी के सामने पेश होंगे.

कोटकपूरा गोलीकांड
कोटकपूरा गोलीकांड

By

Published : Jun 22, 2021, 11:58 AM IST

चंडीगढ़ :कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के आधिकारिक फ्लैट पर पहुंची है. वह आज एसआईटी के सामने पेश होंगे.

फरीदकोट में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी और उसके बाद हुई पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के समय बादल मुख्यमंत्री थे. गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी.

क्या है पूरा मामला?

1 जून, 2014 को गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला गुरुद्वारा साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब चोरी हो गई थी और 25 सितंबर को बुर्ज जवाहर सिंह वाला में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे. 12 अक्टूबर को चोरी हुए गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने गांव बरगारी की गलियों में बिखरे पाए गए. 13 अक्टूबर को सिख समूहों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोटकपूरा चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details