चंडीगढ़ (पंजाब):पंजाब की सभी मंडियां शनिवार से बंद कर दी जाएंगी, अगर किसानों के हक में सरकार कोई कदम नहीं लेती. ये चेतावनी आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान विजय कालडा ने सरकार को दी है. आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ तकरीबन तीन घंटे तक चली बैठक के बाद विजय कालडा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की.
सवाल: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ आपकी क्या बातचीत हुई है?
जवाब: विजय कालडा ने बताया कि कल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ आज उनकी बैठक हुई है. बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से सीधी अदायगी की ही बात की गई है, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनके पास से समय मांगा है. आढ़तिया एसोसिएशन की मांग है कि एपीऐमसी और मंडी बोर्ड एक्ट के अंतर्गत उनके खातों के जरिये किसानों को पेमेंट की जाए.
सवाल: क्या आपकी तरफ से सरकार को कोई डेडलाइन दी गई है?
जवाब: हमारी तरफ से कोई डेडलाइन नहीं दी गई है, लेकिन पांच अप्रैल को बाघा पुराना की रैली में कहा गया था कि यदि आढ़तिया एसोसिएशन के जरिये किसानों को अदायगी न की तो दस अप्रैल से मंडियों में काम बंद कर दिया जाएगा.