दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM केजरीवाल से मिले गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी, स्कूल और अस्पताल का भी दौरा किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी (special guest from Gujarat Harsh Solanki) से मुलाकात की. वह दिल्ली के सरकारी स्कूल और अस्पताल भी गए. हर्ष अपनी मां और बहन के साथ पहुंचे हैं. उनका कहना था कि दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक होने चाहिए.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी से मुलाकात की.

By

Published : Sep 26, 2022, 6:06 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूल विश्व स्तरीय हैं. हमने कभी अपने सपने में ऐसा स्कूल नहीं देखा है. यह बातें सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी (special guest from Gujarat Harsh Solanki) ने कही.

हर्ष अपनी मां और बहन के साथ मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर दिल्ली आए हैं. गुजरात का यह दलित परिवार फ्लाइट के जरिए सुबह 8.30 बजे रवाना हुए और करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले. इनको लेने के लिए आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा मौजूद रहे. इसके बाद हर्ष अपने परिवार के साथ केजरीवाल के आवास पर मिलने पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने उन्हें सम्मानित भी किया.

राघव चड्ढा ने कहा कि सोमवार को सीएम केजरीवाल के निमंत्रण पर हर्ष सोलंकी परिवार समेत गुजरात से दिल्ली आए. आज तक नेता वोट बटोरने के लिए लोगों के घर जाते थे. आज पहली बार किसी सीएम ने दिल से एक परिवार को भोज के लिए निमंत्रण दिया है. उन्होंने बताया कि हर्ष अपने परिवार समेत दिल्ली के सरकारी स्कूल और अस्पताल देखेंगे. हर्ष गुजरात में सफाई का काम करते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी से मुलाकात की.

गुजरात में भी होने चाहिए दिल्ली जैसे सरकारी स्कूलःहर्ष सोलंकी अपनी मां और बहन के साथ दिल्ली आए हैं. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भी दौरा किया. इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान देखने को मिल रही थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हैं. हमने कभी भी ऐसा स्कूल गुजरात में नहीं देखा. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी दिल्ली की तरह ही सरकारी स्कूल होने चाहिए, जिससे हमारे वहां के बच्चे भी अच्छी से अच्छी शिक्षा ले पाए.

CM हाउस में केजरीवाल के साथ लंच करते हर्ष सोलंकी.

अहमदाबाद रैली में मिला था हर्ष को न्योताः इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर हर्ष के दिल्ली आकर उनसे मुलाकात करने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया- हर्ष और उनके परिवार का स्वागत है. मेरा परिवार उनका इंतजार कर रहा है.

बता दें, हर्ष को सीएम केजरीवाल ने मुलाकात का न्योता अहमदाबाद में रैली के दौरान दिया था. इसमें सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर्ष पहले उनके घर खाना खाने आए. उसके बाद वह जब भी अहमदाबाद आएंगे, उनके घर जरूर खाना खाएंगे.

पंजाब भवन में हुई रुकने की व्यवस्थाः केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव के वक्त कई नेता दलितों के घर जाकर खाना खाते हैं. मैं इस परंपरा को बदलना चाहता हूं. मैं अपने घर दलितों को बुलाना चाहता हूं. उनके न्योते को हर्ष ने सहर्ष ही स्वीकार कर लिया. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हर्ष के रुकने की व्यवस्था दिल्ली में पंजाब भवन में करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः सीएम केजरीवाल अपने आवास पर गुजरात के सफाई कर्मचारी के परिवार संग करेंगे लंच

गुजरात में भी होना चाहिए मोहल्ला क्लिनिकःहर्ष सोलंकी ने सरकारी स्कूल देखने के बाद दिल्ली में बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक भी देखा. इस दौरान उन्हें बताया गया कि दिल्ली के हर विधानसभा में आम आदमी के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए हैं. यहां पर कई तरह के उपचार सहित दवाइयां मुफ्त में दी जाती है. इसे देखकर हर्ष काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा की गुजरात में भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक बने तो गुजरात के गरीब लोगों को बेहतर और अच्छा इलाज मिल सकेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details