नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा काबुल में फंसे लगभग 110 भारतीयों को विशेष विमान से आज दिल्ली लाया जा रहा है. इंडियन वर्ल्ड फोरम(Indian World Forum) ने इसके लिए पीएम मोदी(PM Modi ) और उनकी टीम को धन्यवाद दिया है. भारत सरकार द्वारा एक विशेष चार्टर्ड उड़ान काबुल से संचालित की जा रही है और इसके आज दोपहर दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पहुंचने की संभावना है. लगभग 110 फंसे हुए व्यक्तियों को लाया जाएगा. यह जानकरी इंडियन वर्ल्ड फोरम ने दी है.
यह उड़ान इंडियन वर्ल्ड फोरम(Indian World Forum) के समन्वय से वहां फंसे भारतीय नागरिकों में शामिल हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को वापस ला रही है. संस्थान ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि यह गर्व की बात है कि अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों से तीन पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और 5 वीं शताब्दी के प्राचीन असामाई मंदिर काबुल से रामायण, महाभारत, भगवद गीता सहित हिंदू धार्मिक ग्रंथों को लाया जा रहा है.