हैदराबाद : तेलंगाना सरकार 28 मई से दो दिनों के लिए पत्रकारों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाएगी. सूचना और जनसंपर्क विभाग आयुक्त अरविंद कुमार के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पत्रकारों को सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड और मान्यता कार्ड के साथ नामित टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचना होगा.
अरविंद कुमार ने कहा कि राज्य में लगभग 20,000 पत्रकार सूचना और जनसंपर्क विभाग से मान्यता प्राप्त हैं, जिनमें से लगभग 3,700 राज्य स्तर के पत्रकार हैं.