शिमला : हिमाचल के लिए दुख और पीड़ा से भरे गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकता है. सीबीआई ने गुड़िया के गुनहगार अनिल उर्फ नीलू चरानी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
जुलाई 2017 में कोटखाई के दांदी जंगल में दुष्कर्म हुआ था
सीबीआई का दावा है कि अनिल के खिलाफ पुख्ता सुबूत हैं, जिन्हें वैज्ञानिक कसौटी पर भी कसा गया है. सीबीआई को भरोसा है कि अदालत इन सबूतों की रोशनी में सख्त फैसला देगी. गुड़िया के साथ जुलाई 2017 में ऊपरी शिमला के कोटखाई के दांदी जंगल में दुष्कर्म हुआ था. दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पहले इस मामले की जांच हिमाचल पुलिस ने की थी. पुलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर राडार पर लिया और फिर अचानक से प्रेस वार्ता कर अपनी पीठ थपथपाई कि उसने केस सुलझा लिया है. हिमाचल पुलिस का भांडा जल्द ही फूट गया, जब एक कथित आरोपी सूरज की हवालात में मौत हो गई.