अमरावती: महाराष्ट्र के सभी विश्वविद्यालयों में पेटेंट पर एक विशेष पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा. इस संबंध में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विभाग को आदेश भी दे दिए हैं. आज हमारा देश भारत विश्व में विभिन्न मोर्चों पर विकास का परचम लहरा रहा है. राज्य सरकार ने देश को और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से नए अनुसंधानों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है.
युवाओं में शोध की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने और विकास के नए रास्ते खोलने के लिए सरकार ने हर किसी को अपने विशेष शोध के लिए पेटेंट हासिल करने की अनुमति देने की पहल की है. विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्थान, अमरावती से सेवानिवृत्त भौतिकी के प्रोफेसर डॉ. विजया संगवर कहते हैं, शोध समय की जरूरत है. उन्होंने विश्वविद्यालयों में पेटेंट पर एक विशेष पाठ्यक्रम शामिल करने के लिए राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल को लिखा है. विशेष रूप से यदि विश्वविद्यालय के डिग्री पाठ्यक्रम में पेटेंट का विषय पढ़ाया जाता है तो हमारे युवाओं को नई दृष्टि मिलेगी. पूरा प्रस्ताव 11 जनवरी 2023 को राज्य सरकार को सौंपा गया था कि यह कोर्स बहुत जरूरी है और इसे सभी विश्वविद्यालयों में लागू किया जाए.
प्रो. विजया संगवार ने दाखिल किया है प्रस्ताव : प्रोफेसर डॉ. विजया संगवार द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आदेश दिया है ताकि युवाओं को पेटेंट के संबंध में पूरी जानकारी मिल सके.