IPL के बाद फर्श से अर्श तक पहुंचे रिंकू सिंह देहरादून(उत्तराखंड): आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह देहरादून में हैं. विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह एक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देहरादून पहुंचे थे. आईपीएल 2023 के हिटर क्रिकेटर रिंकू सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने अनुभवों को साझा किया. साथ ही उन्होंने 5 गेंदों में पांच छक्के मारने के पहले और उसके बाद की कहानी भी बताई.
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी से साथ रिंकू सिंह टाटा IPL 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं. खास बातचीत में उन्होंने अपने आईपीएल के उस अनुभव को साझा की जब उन्होंने अपने एक मुकाबले में IPL 2023 की रनरअप रही गुजरात टाइटन के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के मारकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई. रिंकू सिंह ने उस लम्हे को साझा करते हुए बताया वह उस दिन मैदान में ऐसा कुछ खास सोच कर नहीं गए थे. बस वह अपना नॉर्मल गेम खेलने मैदान में उतरे थे. उन्होंने कहा जब वह मैदान में गए तब उन्होंने स्कोर बोर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन, जब उन्होंने तीन छक्के मारे उसके बाद उनका ध्यान स्कोर बोर्ड की तरफ गया, फिर उन्हें लगा वो कर सकते हैं. उसके बाद उन्होंने करो या मरो की ठान ली. जिसके बाद उन्होंने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के मारे. जिसके बाद IPL के इतिहास में उनका नाम दर्ज हो गया.
देहरादून में प्रशंशकों ने रिंकू सिंह के साथ खिंचवाई फोटो पढे़ं-Rinku Singh ने भी पिता के साथ उठाए हैं सिलेंडर, छोड़ दी थी झाडू़-पोछा लगाने की नौकरी
5 छक्कों ने बदली रिंकू की लाइफ: GT के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के मारने के बाद के रिंकू सिंह का जीवन कैसे बदला इस पर उन्होंने खुलकर बात की. उन्होंने बताया जब वह खेल रहे थे उस समय उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नही लग रहा था लेकिन जब वह खेल ने के बाद अपनी टीम के पास आए और होटल पहुंचे तो पूरा मंजर ही बदल चुका था. उन्होंने बताया कैसे इन 5 गेंदों ने उनके जीवन में बहुत कुछ बदल दिया. उन्होंने कहा उस पारी के बाद उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला. यहां तक बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार ने उन्हें इसके बाद संपर्क किया. रिंकू सिंह ने बताया उस पारी के बाद सिनेमा जगत के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के अलावा कई बड़े बड़े लोगों ने उन्हें फोन और मैसेज किये.
देहरादून में प्रशंशकों के साथ रिंकू सिंह पढे़ं-IPL में जलवा बिखेर कर घर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, रुड़की में हुआ भव्य स्वागत
प्रेशर नहीं लेते हैं रिंकू सिंह:आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे परफॉर्मेंस के दबाव को लेकर रिंकू सिंह ने कहा यह क्रिकेट का खेल है, यहां कभी अच्छे तो कभी कम रन बनते हैं. रिंकू सिंह ने कहा वह खेलते हुए किसी भी तरह का प्रेशर नहीं लेते हैं. वह नहीं सोचते कि लोग उनसे क्या उम्मीद कर रहे हैं. लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बस अपना गेम खेलते हैं. कोशिश करते हैं कि वह अच्छा खेलें और वह खुद को फिट रखें.
किंग खान शाहरूख खान के साथ क्रिकेटर रिंकू सिंह पढे़ं-IPL के 'आकाश' का सितारा बने मधवाल, कभी टेनिस बॉल से शुरू किया सफर, अब व्हाइट बॉल से किया कमाल
क्या है रिंकू सिंह का आगे का प्लान: रिंकू सिंह ने बताया वह जहां भी जा रहा हैं उन्हें जनता का बहुत प्यार मिल रहा है. लोग उन्हें बहुत प्यार और सम्मान से रहे हैं. जिसके लिए वह तहे दिल से लोगों के आभारी हैं. रिंकू से जब हमने उनके व्यक्तिगत और क्रिकेट फ्यूचर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा वह अभी इतना कुछ नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा वह अपना क्रिकेट खेल रहे हैं. उसी को लेकर सोचते भी हैं. व्यक्तिगत जीवन के बारे में उन्होंने कहा उनका पूरा फोकस अपनी फिटनेस पर है. वह अपना जिम करते हैं. क्रिकेट खेलते हैं. रिकूं सिंह ने कहा अभी पूरा फोकस अपने गेम और फिटनेस पर है. फिलहाल अभी यही उनका प्लान है.
धमाकेदार बल्लेबाज रिंकू सिंह