दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्पेशल सेल के लॉकअप में हुई बदमाशों की पार्टी, सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

राजधानी दिल्ली के एक लॉकअप में शराब और कबाब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू हुई. इसमें शनिवार को यह साफ हो गया कि यह पार्टी स्पेशल सेल के लॉकअप में ही हुई थी. मामले में एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि उच्च अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

स्पेशल सेल के लॉकअप में हुई बदमाशों की पार्टी
स्पेशल सेल के लॉकअप में हुई बदमाशों की पार्टी

By

Published : Aug 29, 2021, 5:09 AM IST

नई दिल्ली :लॉकअप के भीतर बदमाशों की पार्टी में इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह पार्टी स्पेशल सेल के लोधी कालोनी स्थित दफ्तर में चल रही थी. स्पेशल सेल के लॉकअप में मौजूद नीरज बवाना के गैंगस्टर नवीन बाली और राहुल उर्फ काला शराब का लुत्फ उठा रहे थे. इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद अधिकारियों ने एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, नीरज बवाना गैंग के दो बदमाशों राहुल काला और नवीन बाली को स्पेशल सेल की टीम ने रिमांड पर लिया था. रोहिणी जेल में बंद विरोधी गैंग के एक बदमाश की हत्या के लिए वह साजिश रच रहे थे. उन्हें मंडोली जेल से 5 अगस्त को स्पेशल सेल रिमांड पर लेकर आई थी और 10 अगस्त तक वह स्पेशल सेल की हिरासत में लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर में थे. पुलिस टीम ने 5 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया था.

लॉकअप में शराब और कबाब पार्टी का वीडियो वायरल

हाल ही में लॉकअप के भीतर इन कैदियों का पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में चार से पांच बदमाश लॉकअप के भीतर शराब, कोल्ड ड्रिंक पीते और चिप्स खाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद से बदमाशों की पार्टी दिल्ली पुलिस में चर्चा का विषय बनी हुई थी. जिस तरीके से वह सरेआम लॉकअप के भीतर पार्टी कर रहे हैं इसमें साफ तौर पर अधिकारियों की मिलीभगत दिख रही है. सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल की हिरासत में मौजूद दोनों भाइयों से मिलने के लिए उनके चार दोस्त आये थे. उन्होंने दोनों भाइयों के साथ लॉकअप में पार्टी की और उसी दौरान एक बदमाश ने यह वीडियो बनाया. उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था जहां से यह वायरल हो गया.

इस वीडियो के वायरल होने पर जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच करवाई. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो मंडोली जेल का नहीं है. यह आरोपी बीते छह साल से जेल में बंद हैं. इसके बाद से इस मामले की जांच स्पेशल सेल के इर्द-गिर्द घूम रही थी. स्पेशल सेल के अधिकारी इसे लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अब स्पेशल सेल के एक सब इंस्पेक्टर पर गाज गिरी है. लॉक अप के भीतर हुई इस पार्टी के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया गया है और उसे निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस बात की जांच चल रही है कि वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही इस मामले में है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details