नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस अजरबैजान से लेकर दिल्ली आ गई है. मंगलवार को दोपहर दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करके दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मीडिया से इस मामले की पूरी जानकारी देने वाली है. स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचसीएस धालीवाल उसके काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे. उसे कोर्ट में पेश कर दिल्ली पुलिस रिमांड मांगेगी ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जा सके. जल्द ही सचिन विश्नोई तिहाड़ जेल में होगा.
सचिन विश्नोई ने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली थी. उसके बाद से ही दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में थी. जब दिल्ली पुलिस को यह पता चला कि वह अज़रबैजान में बैठा है, उसके बाद भारत सरकार के सहयोग से पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सचिन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. उसे हाल ही में अजरबैजान की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे अजरबैजान के बाकू से भारत लाया गया है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली थी
सचिन बिश्नोई ने 29 मई 2022 को पंजाब के मंसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी. वारदात से पहले ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह दिल्ली सेअजरबैजान भाग गया था. वहीं से उसने सोशल मीडिया के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. विदेश भागने के लिए सचिन बिश्नोई ने संगम विहार के एक पते पर तिलकराज टुटेजा के नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया था. बाद में पुलिस ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.