नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन की दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के कूदने की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर संसद की सुरक्षा समीक्षा करने का आग्रह कर सकते हैं. संसद के सूत्रों ने बताया कि बिरला ने लोकसभा में बुधवार को हुई इस घटना पर चर्चा के लिए बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में नेताओं को इस बात की जानकारी दी. वहीं लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है. इसी क्रम में सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के निर्देशन में एक जांच समिति गठित की गई है. समिति में अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल किए गए हैं.
इससे पहले सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन का हवाला दिया और भाजपा सदस्य प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दोनों व्यक्तियों में से एक सागर शर्मा का निचले सदन का (दर्शक दीर्घा का) पास सिम्हा की अनुशंसा पर बना था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में विभिन्न खामियों का जिक्र किया.
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग अचानक सदन के अंदर कूद गए और केन के जरिये धुआं फैला दिया. इसके तुरंत बाद दोनों को पकड़ लिया गया. सदन में करीब एक बजे शून्यकाल के दौरान यह घटना घटी.