दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Parliamentary Speakers Summit: संसदीय अध्यक्षों की बैठक, बिरला-हरिवंश लेंगे भाग

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंस जी-20 संसदीय अध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे. बैठक जर्काता में 6-7 अक्टूबर को होनी है. G20 Parliamentary Speakers Summit.

Lok Sabha speaker Om Birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

By

Published : Oct 3, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 10:06 AM IST

नई दिल्ली : जी-20 देशों के संसदीय अध्यक्षों की बैठक 6-7 अक्टूबर को होनी है. बैठक इंडोनेशिया के जकार्ता में होगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए भारत की ओर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश जाएंगे.G20 Parliamentary Speakers Summit.

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंस जी-20 संसदीय अध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे. बैठक जर्काता में 6-7 अक्टूबर को होनी है. चार अक्टूबर को प्रतिनिधिमंडल भारत से रवाना होगा. राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी भी जाएंगे.

G20 - 19 देशों और यूरोपीय संघ से बना है. 19 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका, रूस, सऊदी अरब, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका.भारत अगले वर्ष 2023 में नई दिल्ली में G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. 17वां G20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन नवंबर 2022 में इंडोनेशिया में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद भारत इसे ग्रहण करेगा.

Last Updated : Oct 3, 2022, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details