चेन्नई: जाने माने म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विजेता एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक पब्लिक इवेंट का है. दरअसल, एआर रहमान स्टेज पर 'पोन्नियिन सेलवन-2' के म्यूजिक कंपोजर का अवॉर्ड रिसीव करने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे, जहां वह अपनी पत्नी सायरा बानो को हिंदी में बोलने से मना करते हैं और तमिल में बात करने को कहते हैं.
एआर रहमान की बात सुनकर पत्नी सायरा बानो असहज हो जाती हैं. सायरा अपनी आंखें बंद करती हैं और कहती हैं 'हे भगवान'. इस पर वहां मौजूद ऑडियन्स जोर से ठहाके लगाने लगती है. सायरा बानो कहती हैं कि तमिल भाषा पर उनकी पकड़ अच्छी नहीं है. इसलिए वह अब इंग्लिश में बात करेंगी. सायरा सबको गुड ईवनिंग कहती हैं और कहती हैं कि उनको तमिल भाषा सही ढंग से बोलनी नहीं आती है. इसलिए मुझे माफ कर दें. इनकी आवाज मेरी फेवरेट है. मुझे इनकी आवाज से प्यार हुआ था.