सैन फ्रांसिस्को : एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने आज इतिहास रच दिया जब उसने अपने पहले सर्व-नागरिक मिशन 'इंस्पिरेशन 4' को लॉन्च किया. इंस्पिरेशन 4 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में नासा के पैड 39 ए से लॉन्च किया गया. इस मिशन में अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए आम नागरिकों को शामिल किया गया है.
SPACEX : आम नागरिकों को लेकर अंतरिक्ष के लिए निकला 'इंस्पिरेशन 4' इस उड़ान का नेतृत्व 38 वर्षीय अरबपति जारेड इसाकमैन कर रहे हैं. वह 'शिफ्ट4 पेमेंट्स इंक' के कार्यकारी प्रबंधक हैं. उनके अलावा कैंसर से उबरी हेले आर्सीनॉक्स (29), स्वीपस्टेक विजेता क्रिस सेम्ब्रोस्की (42) और एरिज़ोना में एक सामुदायिक कॉलेज के शिक्षक सियान प्रॉक्टर (51) इन मिशन में शामिल हैं.
'स्पेसएक्स' के 'ड्रैगन कैप्सूल' में मौजूद दो पुरुष और दो महिलाएं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 100 मील (160 किलोमीटर) ऊंचाई वाली एक कक्षा से पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए तीन दिन बिताएंगे.
आर्सीनॉक्स अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं. वह किसी कृत्रिम अंग के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली शख्स भी है. उनके बाएं पैर में टाइटेनियम रॉड पड़ी है.
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित 'कैनेडी स्पेस सेंटर' से भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार सुबह चार लोगों को लेकर स्पेसएक्स का 'क्रू ड्रैगन कैप्सूल' अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया.
पढ़ें :-स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन होगा लॉन्च, जानिए कैसी हैं तैयारियां
यह 'स्पेसएक्स' के संस्थापक एलन मस्क द्वारा अंतरिक्ष में पर्यटकों के रूप में भेजा गया पहला समूह है. अंतरिक्ष को पर्यटन के लिए इस्तेमाल करने का पहले विरोध करने वाला नासा भी अब इसका समर्थन कर रहा है.
स्पेसएक्स ने इंस्पिरेशन 4 नामक चैरिटी-संचालित मिशन की घोषणा की थी.
इस दौरान उपस्थित दर्शकों में से एक कैरी डेमिल ने कहा, जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले चार अलग-अलग लोगों को देखना दिलचस्प है, क्योंकि उन्होंने अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए सेना के माध्यम से वर्षों तक एक साथ प्रशिक्षण नहीं लिया है. प्रशिक्षण लेने वाले लोगों के बजाय इस एक मिशन को संयोजित करने के लिए आम लोगों को चुना गया. यह आश्चर्यजनक है.
तीन दिन की यात्रा
अंतरिक्ष में आम नागरिकों के साथ उड़ान भरने का ये मिशन तीन दिन का है. तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर फ्लोरिडा के तट से उतरने वाले शीतल जल के लिए ड्रैगन पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा.
रवाना होने से पहले क्रू मेंबर हेले आर्किनेक्स ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे मिशन के लिए बहुत सारे बिंदु हैं जिसमें से लोगों को सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना मुख्य है. हम कई अलग-अलग तरीकों से सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं.
अन्य क्रू मेंबर क्रिस सेम्ब्रोस्की ने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने मिशन पर जो कुछ भी कर रहे हैं, उनमें से कुछ सवालों के जवाब देने में मदद मिलती है.