आनंद: आनंद जिले के भालेज के निकट तीन गांवों दगजीपुरा, खानकुवा और जितपुरा के निवासियों को गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक जबरदस्त शोर सुनायी दी. स्थानीय लोग दौड़कर उस स्थान की ओर गये जहां से आवाज आयी थी. तभी उन्होंने सैटेलाइट का मलबा देखा. स्थानीय लोगों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार दोपहर में हुई.
लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी. बाद में आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन करने पर तीन अलग-अलग स्थानों पर सैटेलाइट के मलबे मिले. अनुमान लगाया गया है कि यह लॉच किए गए उपग्रह का एक जला हुआ टुकड़ा हो सकता है. सैटेलाइट प्रक्षेपण के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो. हालांकि, इस संबंध में अधिकारियों की ओर से कोई ठोस बयान नहीं दिया गया है.