बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक स्पा चलाने वाले व्यक्ति ने उसकी महिला कर्मचारी को सिर्फ इसलिए थप्पड़ और लात मारी क्योंकि उसने पैसों की कमी के चलते समय से पहले अपना वेतन मांगा. महिला का नाम लक्ष्मम्मा बताया जा रहा है. वहीं स्पा मालिक का नाम मनोज बताया जा रहा है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
कर्नाटक: महिला ने मांगा वेतन तो मालिक ने मारी लात, पुलिस में की शिकायत - स्पा मालिक ने महिला थप्पड़ मारा कर्नाटक
बेंगलुरु में स्पा चलाने वाले व्यक्ति ने महिला कर्मचारी को बीच सड़क पर मारा जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
स्पा मालिक ने महिला थप्पड़ मारा कर्नाटक
हाल ही में लक्ष्मम्मा, कुमारस्वामी लेआउट के पास स्थित मनोज के घर पहुंची जहां उसने आर्थिक समस्या होने के चलते अपने वेतन का कुछ हिस्सा मांगा. इसपर मनोज ने उसे पैसे देने के बजाए न सिर्फ उसे बीच सड़क पर मारा, बल्कि भला बुरा भी कहा. मामले को लेकर लक्षमम्मा ने कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक में महिला वकील को थप्पड़ और लात मारने वाला गिरफ्तार
Last Updated : Jul 25, 2022, 4:15 PM IST