लखनऊ :समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि इसे लाइव देखा जा सके और इसमें कोई गड़बड़ी न हो सके. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मतगणना केंद्रों में किसी भी प्रकार की धांधली की प्रक्रिया को रोके जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजा है. उन्होंने मांग की है कि सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया देखने के लिए लाइव वेबकास्टिंग कराई जाए और इसके सभी राजनीतिक दलों को लिंक उपलब्ध कराए जाएं, जिससे इसे लाइव देखा जा सके.
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते लिखा, 'लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस.
सपा ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई गई है. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था. आयोग के अधिकारी मतदान को लाइव देख रहे थे.