दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब भाजपा के किसी भी विधायक को सपा में नहीं लूंगा : अखिलेश - BJP LEADERS

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ कर दिया है कि अब वह भाजपा के ऐसे किसी विधायक या मंत्री को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे, जिनका टिकट काटा गया हो.

AKHILESH YADAV
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 15, 2022, 5:05 PM IST

लखनऊ: भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को कहा कि अब वह भाजपा के किसी विधायक को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे और वे (BJP) जिसके टिकट काटना चाहते हैं, काट दें. पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने यह बात कही.

भाजपा नेताओं के सपा में आने पर उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कहूंगा कि अब उसके किसी भी विधायक या मंत्री को नहीं लूंगा. आप जिसके टिकट काटना चाहते हैं, काट सकते हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि 'एक को लूंगा', लेकिन उसका नाम नहीं बताया. उन्होंने भाजपा छोड़ चुके पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के बारे में कहा कि चौहान को जल्द ही पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा.

भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम
इससे पहले दिन में भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. यह सूची भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी महासचिव अरुण सिंह के साथ दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जारी की. प्रधान ने कहा कि आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से भाजपा के उम्मीदवार होंगे और सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उम्मीदवार होंगे.

आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे हैं. आदित्यनाथ और मौर्य वर्तमान में राज्य की विधान परिषद के सदस्य हैं. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा.

पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : टिकट बंटवारे और पत्नी के चुनाव लड़ने पर दयाशंकर सिंह ने कही ये बात...

ABOUT THE AUTHOR

...view details