दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनेश्वर मिश्र की जयंती : सपा ने निकाली साइकिल यात्रा,400 सीटें जीतने का दावा - Cycle Yatra in Lucknow)

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जनेश्वर मिश्र की जयंती (Janeshwar Mishra birth anniversary) पर आज पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकाल रही है. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने साइकिल यात्रा की शुरुआत लखनऊ से की. पार्टी ने अगले विधानसभा चुनावों में 400 सीटें जीतने का दावा भी किया.

सपा ने निकाली साइकिल यात्रा
सपा ने निकाली साइकिल यात्रा

By

Published : Aug 5, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 6:01 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश केलोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकाली. अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई वरिष्ठ नेताओं के साथ साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए निकले. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम जोश में नारेबाजी करते हुए उनके साथ लगातार आगे बढ़ता देखा गया. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा लेकर रवाना होने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के लोगों की नाराजगी देखकर लगता है कि उनकी पार्टी को अगले विधानसभा चुनावों में 400 सीटें मिलेंगी.

सपा ने निकाली साइकिल यात्रा
लखनऊ से अखिलेश ने की शुरुआत

कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए रवाना हुए अखिलेश

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई सीनियर नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए निकल चुके हैं. कार्यकर्ता जोश में नारेबाजी कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा लेकर रवाना होने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में पांच से 10 किलोमीटर तक समाजवादी कार्यकर्ता आज साइकिल चलाएंगे.

साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का हुजूम

भाजपा से जनता की नाराजगी देखकर लगता है सपा 400 सीटें जीतेगी : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के लोगों की नाराजगी देखकर लगता है कि उनकी पार्टी को अगले विधानसभा चुनावों में 400 सीटें मिलेंगी.

भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले संवाददाता सम्मेलन में सपा अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘सरकार हर मुद्दे पर नाकाम है. अभी तक हम 350 बोलते थे लेकिन जनता के बीच जैसी नाराजगी है, हो सकता है हम 400 सीटें जीत जाएं. आज स्थिति ऐसी है कि भाजपा के पास प्रत्याशी कम पड़ जाएंगे.

अखिलेश ने कहा कि पिछले रविवार को मिर्जापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा कि प्रदेश सरकार ने 2017 के चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा ने अभी तक अपना घोषणापत्र खोलकर भी नहीं देखा है.

भाजपा पर राजनीति को जनसेवा नहीं बल्कि कारोबार का जरिया बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'भाजपा के लोग 'मेनिफेस्टो' नहीं बल्कि 'मनीफेस्टो' बनाते हैं. उनके लिए राजनीति व्यापार है. भाजपा का धोखा जनता ने देख लिया है. भाजपा की कोई काम करने की संस्कृति नहीं है अगर रही होती तो शायद कुछ काम भी किए होते.

विपक्ष के डीएनए पर सवाल उठा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, योगी जी न जाने किस बायोलॉजिस्ट से मिले मगर उन्हें डीएनए का फुल फॉर्म नहीं मालूम होगा. पिछले साढ़े चार साल में आपने मुख्यमंत्री को यह कहते नहीं सुना होगा कि उन्होंने आज तक कितने सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट पूरे किये.

उन्होंने योगी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में सबसे पहला वादा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का था लेकिन आज सरकार को यह भी नहीं पता है कि किसानों की आय कितनी है. आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाहता है कि जिस तरीके से पहले कानून आ गए हैं, मंडिया बंद हो गई हैं, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई है. जिस जनता ने भाजपा पर भरोसा किया उसी जनता की आज वह जासूसी कर रही है.

अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ नीत सरकार पर कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने में पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन ने जनता को धोखा दिया और बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.

इन मुद्दों को लेकर निकली जा रही साइकिल यात्रा

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर साइकिल लेकर पहुंचे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2022 में साइकिल पूरी रफ्तार से दौड़ेगी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. समाजवादी पार्टी की इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें, गैस की बढ़ती कीमतों के साथ ही बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है. इसके अलावा एक खास मांग इस बार और भी रखी गई है. यह मांग है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जेल से रिहा करना.

पढ़ें :भाजपा लखनऊ मंडल की बैठक में विधायकों ने अफसरों की कार्यशैली पर उठाए सवाल

साढ़े छह किलोमीटर साइकिल यात्रा तय करेंगे अखिलेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा का आह्वान किया था. लखनऊ में स्वयं अखिलेश यादव साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से लोहिया पथ, दयाल पैराडाइज होते हुए साढ़े छह किलोमीटर की यात्रा तय करके अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे. यहां पर वह जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा रवाना होते समय पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन, रविदास मल्होत्रा, राजेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

महंगाई पर सरकार को घेरा

इस मौके पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. रोजगार छीने जा रहे हैं. एक बार फिर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी पर विश्वास करेगी और 2022 में यूपी में फिर से सपा की सरकार बनाएगी.

ब्राह्मण वर्ग को साधने का प्रयास

साइकिल यात्रा के बहाने समाजवादी पार्टी ब्राह्मण कार्ड भी खेलना चाहती है. जनेश्वर मिश्र भी ब्राह्मण थे. इसलिए ब्राह्मणों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने जनेश्वर मिश्र की जयंती को ही साइकिल यात्रा के लिए शुभ माना है. इससे प्रदेश के ब्राह्मण वर्ग में एक संदेश जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय ब्राह्मण केंद्र में हैं. सभी पार्टियां ब्राह्मणों को लेकर काफी संजीदा हैं, ऐसे में अखिलेश भी कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.

बता दें कि, साइकिल सपा का चुनाव निशान भी है. सपा अक्टूबर में प्रदेश के सभी 75 जिलों में रथयात्रा निकालने की योजना बना रही है. पार्टी ने हाल ही में राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की श्रृंखला शुरू की थी. इन बैठकों में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई थी.

इसबीच कन्नौज से मिली सूचना के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव ने सपा द्वारा आयोजित साइकिल रैली को रवाना किया.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि भाजपा सरकार विकास विरोधी है. जब से भाजपा सरकार बनी है, कन्नौज संसदीय क्षेत्र में सपा सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्य ठप हो गए. तमाम परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं जिनके लिए सरकार ने पैसा नहीं दिया.

डिंपल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. कोरोना काल मे मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे, तो उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली. दवायें नहीं मिलीं और सबसे ज्यादा खराब हालत तब हुई जब अनगिनत शव गंगा की रेती में दफनाये गये. लाशें गंगा में तैरती रहीं और उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन समाजवादियों ने हमेशा जनता के लिए संघर्ष किया है और इस बार भी जनता ही भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी.

इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने समाजवाद के प्रणेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर बृहस्पतिवार को साइकिल यात्रा निकाल रही सपा पर निशाना साधा.

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, दिवंगत जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बसपा सरकार ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया, मगर सपा सरकार ने जातिवादी सोच एवं द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?

उधर, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने भी कहा कि अखिलेश यादव पिछले चार साल से 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे हैं और इस दौरान वह कभी जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर नजर नहीं आए. अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख उन्होंने सक्रियता दिखाई है लेकिन चुनाव में उनकी पार्टी को इसका कोई फायदा नहीं होगा.

Last Updated : Aug 5, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details