मुरादाबाद :अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले वाले मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन झंडारोहण के दौरान राष्ट्रगान ही भूल गए. बता दें कि गलशहीद थाने के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नबाब मज्जू खां की कब्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद सांसद गलशहीद पार्क में एक आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया.
ध्वाजारोहण के सांसद और सपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय गान गाने के लिए खड़े हुए तो कोई मोबाइल देख रहा था तो कोई हाथ बांधकर खड़ा था, सावधान की स्थिति में कोई नहीं था. इसके बाद जैसे-तैसे राष्ट्रीय गान 'जन गण मन' शुरू किया. इस दौरान सांसद और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित वहां मौजूद कोई भी राष्ट्रगान गा नहीं पाए. आधा-अधूरा राष्ट्रीय गान गाकर सांसद और सपा पदाधिकारी वहां से निकल गये. जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया. अब सपा सांसद और कार्यकर्ताओं की इस भूल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.