संभल: सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर बीजेपी पर भड़के हैं. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में ईदगाह में झगड़ा बीजेपी ने कराया था. नफरत फैलाना हमेशा से बीजेपी की पॉलिसी रही है. उन्होंने कहा कि आखिर इस झगड़े को टैबिलाइज करने की क्या जरूरत है. गुजरात में बीजेपी ने दंगे कराए थे उसकी रिपोर्ट आज तक क्यों नहीं रखी गई. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसी हरकतें कर रही है. पूरी आवाम अब बीजेपी के खिलाफ है.
यह बोले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि जिस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब गुजरात में मुसलमानों का खूब कत्लेआम हुआ था. बीजेपी सरकार में लगातार दंगे फसाद हुए हैं. आखिर मोदी इन सब का जवाब क्यों नहीं देते लेकिन बेवजह की बातें की जा रही है.
पुरानी बातों को उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी नफरत फैला रही है. हिंदू मुस्लिम का राग बीजेपी के लोगों ने अलाप रखा है. 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में बीजेपी के लोग इसी तरह की बातें कर रहे हैं. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार को बने हुए 8 साल हो गए हैं पीएम मोदी अपनी अपनी सरकार के काम पर बहस कराएं.
बीजेपी सरकार में हुए दंगे फसाद की रिपोर्ट दे तब इन्हें पता चलेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आवाम अब बीजेपी के खिलाफ है. महंगाई आसमान से बातें कर रही है. आम आदमी को रोटी नसीब नहीं हो रही है लेकिन बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की बातें कर रही है. सपा सांसद गौतम अडानी को लेकर भी जमकर भड़के. गौतम अडानी को लेकर कहा कि उन्होंने सारा देश बेच दिया लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में कोई जवाब नहीं देते है.
ये भी पढ़ेंः मरीज की जान बचाने के लिए रुक गया शहर का ट्रैफिक, 9 मिनट में एम्बुलेंस पहुंची गोरखपुर एयरपोर्ट