संभल में सपा सांसद डॉ. बर्क ने बड़ा बयान दिया. संभल :समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के बगावती तेवर और तल्ख हो गए हैं. सपा सांसद ने पार्टी पर गुरुवार को बड़ा बयान दिया. कहा कि वह समाजवादी पार्टी से नहीं हैं, बल्कि समाजवादी पार्टी उनसे है. समाजवादी पार्टी ने संभल में अपना उम्मीदवार उतारकर गलत फैसला लिया है. पार्टी को अहसास कराने के लिए उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है. वहीं उनके इस बयान पर सपा विधायक इकबाल महमूद का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उनके बयान का संज्ञान लिया है. जल्द मामले में कार्रवाई होगी.
संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए दीपा सराय स्थित अंजुमन मदरसे में बूथ नंबर 89 पर मतदान करने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद सपा सांसद ने कहा कि उन्होंने आजाद उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया है. समाजवादी पार्टी ने संभल में गलत फैसला लिया है. पार्टी हाईकमान ने उनसे कोई राय नहीं ली, बल्कि गलत प्रत्याशी को पार्टी ने टिकट दे दिया. सपा सांसद ने कहा कि पार्टी हाईकमान को अहसास कराने के लिए उन्होंने आजाद उम्मीदवार को समर्थन दिया है, वह उसी को चुनाव लड़ा रहे हैं.
सपा सांसद ने आगे कहा कि वह अपना वजूद कायम रखेंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी को आइना दिखाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उनसे है, वह समाजवादी पार्टी से नहीं हैं. सपा सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के फाउंडर हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी को बनाया है. उनकी 94 साल की उम्र हो गई है. 60 साल उन्हें राजनीति करते हो गए. गौरतलब है कि संभल में समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंटी हुई है. समाजवादी पार्टी ने संभल विधानसभा सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को संभल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है तो वहीं संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने पार्टी प्रत्याशी का समर्थन न कर निर्दलीय उम्मीदवार फरजाना यासीन को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया. ऐसे में संभल में समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद बोले-डॉ. बर्क ने हमेशा खिलाफत की. सपा विधायक इकबाल महमूद बोले-पार्टी हाईकमान करेगी कार्रवाई :संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डॉ. बर्क हमेशा उनके खिलाफ रहे हैं. उनके बयान का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संज्ञान लिया है. उनके बयान पर एक्शन होगा. सपा विधायक इकबाल महमूद ने संभल नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी और अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल की जीत को पक्का बताया. कहा कि 75 फीसदी वोट समाजवादी पार्टी के हैं, बाकी में सभी पार्टियां हैं.
यह भी पढ़ें :संभल में आचार संहिता के उल्लंघन में सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल पर मुकदमा