प्रयागराजःप्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी विधायक विजमा यादव (sp mla vijma yadav) को 22 साल पुराने मामले में दोषी करार देते हुए डेढ़ साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही विधायक पर जुर्माना भी लगाया गया है. सजा सुनाने के कुछ देर बाद ही कोर्ट ने 20 हजार के मुचलके पर विजमा यादव को जमानत भी दे दी.
सपा विधायक विजमा यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 504, 353 और 332 के साथ ही 7 CLA एक्ट में 22 साल पुराने मामले में सुनवाई चल रही थी. जिसमें एमपी एमएलए जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने सजा सुनायी है. हालांकि इस सजा से विजमा यादव की विधायकी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. डेढ़ साल की सजा और जुर्माने के बावजूद के बाद जमानती धाराएं होने के चलते कोर्ट ने विधायक को 20 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी.