कानपुर: जनपद की सीसामऊ विधानसा सीट से फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने आखिरकार कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया है. इस दौरान विधायक हसन रूमी, अमिताभ बाजपेई और पत्नी भी मौजूद रही. कयास लगाए जा रहे हैं, विधायक ने सरेंडर कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए किया है.
दरअसल, विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला ने उसके मकान पर जबरन कब्जा करने और घर जलाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. हालांकि तभी से विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई थीं, जो कि अलग-अलग जगहों पर दबिशें दे रही थीं.