कानपुर:जिला कारागर में बंद सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी को जिला कारागार महराजगंज भेज दिया गया है. विशेष सचिव सुरेश कुमार पांडेय का पत्र मंगलवार को जेल प्रशासन को भेजा गया था. इसके बाद बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ सपा विधायक को महराजगंज जेल के लिए रवाना किया गया. बता दें कि सपा विधायक पर आगजनी और प्लाट पर कब्जा सहित 14 मुकदमे दर्ज हैं.
कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया: बुधवार सुबह कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों की मौजूदगी में सपा विधायक को महराजगंज जेल की ओर रवाना किया गया. जेल से बाहर आते समय सपा विधायक इरफान सोलंकी का चेहरा उतरा हुआ था. वह परेशान से दिख रहे थे. वहीं, जब पत्रकारों से उनसे बात करने की कोशिश की, तो सपा विधायक ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप पुलिस जीप में बैठकर पुलिस वाहनों के काफिले संग निकल गए. हालांकि, जाते-जाते उन्होंने पुलिस जीप के अंदर से हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और यह अहसास कराया कि वह न तो अपनी लड़ाई में अकेले हैं और न परेशान हैं.