लखनऊःलखनऊ पुलिस ने ट्विटर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व धमकाने के मामले में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. ट्विटर पर लोगों के सात अभद्रता करने व धमकाने के मामले में मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. ट्विटर पर संचालित समाजवादी पार्टी मीडिया सेल पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर हैंडल नाम से ट्विटर अकाउंट संचालित करने वाले आरोपी मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी?
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि लगातार अकाउंट संचालक को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. हमने अकाउंट संचालक की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई थी, जिनके प्रयासों से मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का पक्ष जानने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह को फोन किया गया, तो उनका फोन नहीं उठा. हालांकि, पहले समाजवादी पार्टी ऐसे ट्विटर अकाउंट से अपना पल्ला झाड़ चुकी है.