अलीगढ़:समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम (Samajwadi Party leader Rubina Khanum) ने वीडियो जारी करके कहा कि हिन्दू संगठन यदि मुस्लिम धर्म को टारगेट करके मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर उतारने की कोशिश करेंगे तो सैंकड़ों महिलाएं मंदिरों के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगी. रुबीना खानम ने कहा रमजान के पाक महीने में कुछ अराजक तत्व हमारे धर्म के कामों में अड़ंगा डाल रहे हैं.
सपा नेता रुबीना खानम की धमकी, अजान बंद हुआ तो मंदिरों के सामने पढ़ेंगे कुरान - समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम
कई दिनों से लाउडस्पीकर पर अजान (azaan on loudspeaker) को लेकर देश भर में बहस छिड़ी हुई. अब यूपी की समाजवादी पार्टी की नेता ने वीडियो जारी करके नई धमकी दी है. आप भी जानें सपा नेता रुबीना खानम ने क्या कहा?
रुबीना खानम ने कहा कि ये लोग हमारी आस्था पर चोट कर रहे हैं. ऐसे लोग यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो वह सैकड़ों महिलाओं के साथ मंदिर के सामने बैठकर कुरान का पाठ करके शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगी. सपा नेता रुबीना खानम ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाना चाहती है. ये सरकार मुसलमानों को शिकार बना रही है. बीजेपी की सरकार अपनी राजनीति चमकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम कर रही है. बीजेपी अपनी आस्था को भूल चुकी है, अपने आचरण को भूल चुकी है.
यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा : गोली चलाने वाला सोनू शेख गिरफ्तार