दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुर्कानशीं महिला की पीठ पर एसपी नेता ने चस्पा किया स्टिकर, बीजेपी ने कसे तंज - UP Election 2022 Prediction

लखनऊ पश्चिम से सपा प्रत्याशी अरमान खान के साथी ने प्रचार के दौरान बुर्का पहने एक युवती के पीठ पर ही प्रत्याशी का पोस्टर चिपकाकर उसके साथ बदसलूकी की.

SP leader pasted sticker on the back of Burkanshin woman, how BJP taunted
बुर्कानशीं महिला की पीठ पर एसपी नेता ने चस्पा किया स्टिकर, बीजेपी ने कसे तंज

By

Published : Feb 10, 2022, 2:51 AM IST

लखनऊः यूपी चुनाव में आज से पहले चरण का मतदान है. इस बीच एसपी नेता ने पार्टी की किरकिरी कर दी है. लखनऊ पश्चिम से एसपी प्रत्याशी अरमान खान के साथी ने प्रचार के दौरान बुर्का पहने एक युवती के पीठ पर ही प्रत्याशी का पोस्टर चिपकाकर उसके साथ बदसलूकी की. जिसके बाद से सियासत तेज हो गई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता पर सवाल खड़े किये हैं.

अनुराग ठाकुर ने सपाइयों को घेरते हुए ट्वीट कर लिखा है कि यही है लाल टोपी के काले कारनामे, एक राह चलती महिला के साथ सपा नेता की बदसलूकी देखिए. आगे अनुराग ठाकुर ने लिखा कि जहां भरे हो ऐसे मनचले, यूपी क्यों उनके साथ चलें? हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.

बीजेपी ने कसे तंज

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरोपी लड़के ने युवती को अपनी बड़ी बहन बताया है. साथ ही युवती का कहना है कि ये एक साजिश के तहत वीडियो वायरल की गई है. उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details