दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद का करीबी सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद सऊद गिरफ्तार - सपा नेता मोहम्मद सऊद गिरप्तार

कौशांबी पुलिस ने प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद सऊद को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद सऊद सपा नेता भी है. सऊद पर एक शख्स से रंगदारी मांगने का आरोप है. सऊद से पूछताछ में कई और राज खुल सकते हैं.

कौशांबी
कौशांबी

By

Published : Jun 5, 2023, 8:22 AM IST

कौशांबी:इंटरस्टेट 227 गैंग अतीक अहमद के गुर्गों पर कार्रवाई का सिलसिला जिले की पुलिस ने अभी बंद नहीं किया है. एक दर्जन मामलों में वांछित सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मूरतगंज और अतीक के करीबी मोहम्मद सऊद को कौशांबी की पुलिस ने प्रयागराज के धूमनगंज इलाके से गिरफ्तार किया. एसपी के मुताबिक, इस गिरफ्तारी में पुलिस की 2 टीमें लगाई गई थीं. टीमों ने सफलतापूर्वक गिरफ्तारी को अंजाम दिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी पर एक शख्स से रंगदारी मांगने का भी आरोप है.

अतीक के करीबी सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मूरतगंज रहे मोहम्मद सऊद की राजनीति जितनी पुरानी है, उतनी ही पुरानी उसकी अपराध की कुंडली है. पुलिस दस्तावेज में सऊद पर साल 1996 में कोखराज थाने में रंगदारी समेत धमकाए जाने का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद सऊद का राजनीतिक रसूल जैसे-जैसे आगे बढ़ा, उसके मुकदमे की लिस्ट में भी इजाफा हो गया. 1996 से अब तक 12 मुकद्दमे रंगदारी, धमकाने, अपहरण, हत्या, गुंडा एक्ट, 7 सीएलए, सरकारी काम में बाधा, छेड़खानी, लूट सहित संगठित गिरोह चलाने के दर्ज हैं. ताजा मुकद्दमा संदीपन घाट पुलिस ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मागने का दर्ज किया है.

आरोप है कि आरोपी मोहम्मद सऊद ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के रहने वाले माशूक अहमद से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस पर माशूक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने माशूक की तहरीर के आधार पर मो सऊद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को उसे प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के नीम सराय मोहल्ले के घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी करने वाली टीम में 4 सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 6 कॉन्स्टेबल शामिल रहे. इसमें सीओ चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण को गिरफ्तारी के पूरे ऑप्रेशन को अंजाम तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मो सऊद की गिरफ्तारी अतीक के करीबी शूटर अब्दुल कवि के रिमांड पर लेकर पूछताछ के महज कुछ घंटे बाद आनन-फानन में 2 टीम गठित कर की गई. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि अतीक गैंग खात्मे के लिए उसके कार्रवाई से बच गए गुर्गों को खोजकर कानूनी कार्रवाई की जद में लाया जा रहा है. इसके अलावा अतीक के करीबी शूटर व गुर्गों का आमना-सामना कराकर फरार लेडी माफिया शाइस्ता परवीन को खोजने में अहम जानकारी जुटाई जा रही है.

माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि व करीबी मो सऊद से पूछताछ में पुलिस अधिकारियों को अतीक गैंग के उस दबे राज के खुलने की संभावना बढ़ गई है, जिस पर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है. मसलन अतीक के उन पुराने मददगार लोगों के नाम खुलेंगे, जिनसे मदद लेकर माफिया की पत्नी व लेडी डॉन शाइस्ता परवीन खुद को पुलिस के चंगुल से बचा रही है. ऐसे में पुलिस शूटर अब्दुल कवि और मो सऊद को एक साथ बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है. एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सऊद को गिरफ्तार कर रंगदारी मांगने के मामले में भी पूछताछ की जा रही है. उसका संबंध मृतक माफिया अतीक अहमद से भी था.

यह भी पढ़ें:मेरठ में चार बांग्लादेशी नागरिकों को यूपी एटीएस ने दबोचा, फर्जी आधार और पैन कार्ड बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details