सहारनपुर:कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए इमरान मसूद (Samajwadi party leader imran masood) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सरदार पटेल को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्ना को नहीं. उन्होंने कहा, पाकिस्तान एक बर्बाद मुल्क है उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. पाकिस्तान भाड़ में जाए. उत्तर प्रदेश में चुनाव आते ही नेताओं में चुनावी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी नेता जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को घेरने में लगे हैं, वहीं सपा नेता बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में चुनावी जिन्ना भी कब्र से बाहर आ गया है. विकास मुद्दों को छोड़कर बेबुनियादी मुद्दों पर बहस शुरू हो गई है. कहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जिन्ना की मूर्ति लगाने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं तो कहीं अखिलेश यादव बोल रहे हैं कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है.
इमरान मसूद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरदार पटेल हमारे आदर्श हैं. जिन्ना हमारे आदर्श नहीं है. अगर जिन्ना हमारे आदर्श होते तो आज हम भी पाकिस्तान में होते. हम जिन्ना को अपना गुनाहगार मानते हैं. जिन्ना ने न सिर्फ हमारे देश का विभाजन किया, बल्कि जिन्ना ने देश को तोड़ने का काम किया. जिन्ना की मूर्ति वे लोग लगाएंगे, जिन्होंने जिन्ना के साथ मिलकर सरकारें चलाई हैं. हम यानी समाजवादी पार्टी नहीं लगवाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने तो जिन्ना का समर्थन भी नहीं किया.