रामपुर :सपा नेता मोहम्मद आजम खां की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार आजम को जनरल सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है. हाल ही में आजम के पैर का ऑपरेशन हुआ था. उसमें फिर से संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टर बीबी अग्रवाल की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर दोबारा से पैर की सर्जरी करने पर विचार कर रहे हैं. सपा नेता की हालत फिलहाल स्थिर है.
सपा नेता आजम खां की तबीयत सोमवार की तड़के तीन बजे अचानक खराब हो गई. आनन-फानने में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार आजम की तबीयत खराब हो चुकी है. साल 2022 में सपा नेता को हार्ट अटैक आया था, कुछ समय के इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे. उस समय भी सर गंगाराम अस्पताल में ही उनका इलाज हुआ था. डॉक्टरों ने आजम खां के दिल की एंजियोप्लास्टी की थी. उनके हार्ट में एक स्टंट डाला गया था. इसके अलावा सपा नेता कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. उन्हें हार्निया और पैर में गैंगरीन की भी समस्या है.