मुंबई :महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबु आसिम आजमी की मौजूदगी में शनिवार को मुंबई में 'मिल्ली तहरीक फाउंडेशन' की बैठक हुई है, जिसमें अल्पसंख्यकों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में विधायक राईस शेख भी मौजूद थे.
बैठक के बाद अबु आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मंजूरी के लिए विधानसभा के बजट सत्र में आवाज उठाई जाएगी.
सपा विधायक अबु आसिम आजमी का बयान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ एक प्रस्ताव विधानसभा में पारित किया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. जिस तरह से अन्य राज्यों की विधानसभाओं में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है.
पढ़ें- जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर
अबु आजमी ने ट्वीट कर भी कहा कि मिल्ली तहरीक फाउंडेशन की तरफ से बुलाई बैठक में आरक्षण, उर्दू भाषा, शिक्षा, महिला कल्याण आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों से कीमती सुझाव लिए. आगामी महाराष्ट्र विधान सभा के बजट सत्र में इन मुद्दों पर आवाज उठाई जाएगी.