लखनऊ :सपा ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित (State assembly election date announced) होने और आदर्श आचार संहिता लागू (Model code of conduct enforced) होने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) को पत्र लिखकर अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाने की मांग की है.
सपा के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी (SP's national secretary and chief spokesperson Rajendra Chaudhary) की ओर से जारी पत्रक के मुताबिक पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के कथित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से तत्काल हटाया जाए.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि शासन में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल, प्रशांत कुमार अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) तथा अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश भाजपा सरकार के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. इन सभी को तत्काल प्रभाव से हटाए बगैर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, प्रभाव मुक्त चुनाव संभव नहीं है.