दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार मिलने पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग - अखिलेश ने सपा की हार की ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के भरोसे के मुताबिक नतीजे न आने पर सपा ने चुनाव में मिली हार पर मंथन से पहले फिर EVM पर सवाल उठाए हैं.

akhilesh yadav
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 12, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 7:19 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के भरोसे के मुताबिक नतीजे नहीं आए हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी ने चुनाव में मिली हार पर मंथन से पहले ही एक बार फिर EVM पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. EVM को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक ऑडियो को आधार बनाकर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से मामले का संज्ञान लेने और ऑडियो में बोल रहे युवक को सुरक्षा देने की मांग की है.

raw

गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, माननीय उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दें. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है.

ये भी पढ़ें - यूपी विधानसभा चुनाव, वोट शेयर में सपा ने लगाई छलांग, बीएसपी के वोटर खिसके

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति खुद को अध्यापक बताते हुए कह रहा है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी और उसने देखा कि ईवीएम बदल दिए गए. ऑडियो में वह दावा कर रहा है कि सपा की सरकार नहीं आएगी. बीजेपी जीतने जा रही है क्योंकि EVM बदल दिए गए हैं. हालांकि यह ऑडियो कितना सत्य है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. हालांकि समाजवादी पार्टी को इस ऑडियो के सहारे अपनी हार का ठीकरा EVM के सिर पर फोड़ने का एक और मौका मिल गया है.

Last Updated : Mar 12, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details