दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सपा प्रत्याशी का एलान- प्रशासन ने बेईमानी की तो मौके पर ही निपटेंगे - पांच राज्यों में मतगणना

पांच राज्यों में मतगणना गुरुवार को होनी है. इससे पहले ईवीएम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच यूपी में अमरोहा के एक सपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रशासन से मौके पर निपटने को कह रहे हैं.

SP candidate
मुखिया गुर्जर

By

Published : Mar 9, 2022, 7:42 PM IST

अमरोहा :हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सपा प्रत्याशी साथी समर्थकों से अमरोहा अनाज मंडी में एकत्रित होने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं.

गुर्जर वीडियो में कहा रहे हैं, 'मेरठ, दिल्ली, राजस्थान व आसपास के जो मेरे साथी हैं. सभी बहुत शांति रखना क्योंकि यह लोग भाजपा वाले हार रहे हैं और यह हारते समय कुछ भी उल्टा-सीधा काम कर सकते हैं'.

सुनिए सपा प्रत्याशी ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि '...लेकिन हसनपुर वालों से कहना चाहता हूं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर अधिक से अधिक संख्या में नौजवान शांतिपूर्ण तरीके से अमरोहा अनाज मंडी के बाहर एकत्रित हो जाएं. जहां हमारा पंडाल होगा. मैं काउंटिंग पर अंदर रहूंगा. मेरी पूरी सेना तैनात है. कहीं भी प्रशासन अगर बेईमानी की कोशिश करेगा तो प्रशासन से मौके पर ही निपटने का काम किया जाएगा. मैं अंदर ही रहूंगा. बीजेपी की बेईमानी बिल्कुल नहीं चलने दूंगा. मैंने ऐसे लोगों का बहुत इलाज किया है'.

पढ़ें- evm fraud allegation : अखिलेश के खिलाफ शिकायत, निर्वाचन आयोग पहुंची भाजपा

यह भी पढ़ें-जिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का दबाव बना रहे प्रमुख सचिव : अखिलेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details