नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री (Union minister for social justice) और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party of India-RPI) के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और कांग्रेस (Congress) का तीन-पक्षीय गठबंधन भी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly elections) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) को नहीं हरा सकता है. योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में शून्य दंगे हुए थे, जबकि राज्य में सपा और बसपा की तत्कालीन सरकार में हिंदू-मुस्लिम दंगे हुए हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरपीआई प्रमुख ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना बहुत कठिन है. सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हमें नहीं हरा सकता, क्योंकि योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में राज्य में कोई हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की तत्कालीन सरकार में दंगे हुए थे.
उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में, उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा घोषित योजनाओं से न केवल धर्म को लाभ हुआ है, बल्कि मुसलमानों को भी लाभ पहुंचा है. राज्य में मुसलमान खुश हैं, और यह सब नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात से संभव हुआ है. इसलिए मुझे लगता है कि भाजपा 2017 के चुनावों की तरह फिर से जीतेगी और इस बार हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी अपना पूरा समर्थन देगी.