लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सपा और उसका सहयोगी महान दल सरकार बनाएंगे.
अखिलेश ने महान दल के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक तो वह कहते थे कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को 350 सीटें मिलेंगी, मगर महान दल के इस कार्यक्रम के बाद अब 400 सीटों पर विजय प्राप्त होगी.
सपा अध्यक्ष ने कहा 'जब मैं 400 सीटें जीतने के बारे में बात करता हूं तो हर कोई सवाल उठाता है लेकिन जब भाजपा बुलेट ट्रेन के बारे में बात करती है तो उस पर कोई भी सवाल नहीं उठाता. भाजपा ने कहा था कि वाराणसी को क्योटो बना दिया जाएगा लेकिन इस शहर को जो बना दिया गया है वह अब हर कोई देख रहा है.'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो सपा पत्रकारों को क्योटो ले जाएगी क्योंकि क्योटो की साफ-सफाई की कल्पना नहीं की जा सकती. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर प्रहार करते हुए सपा अध्यक्ष ने उन्हें 'फर्जी' बताया और कहा कि असली केशव तो महान दल के नेता केशव देव मौर्य हैं.
पढ़ें- UP : अखिलेश ने 400 सीटें जीतने का किया दावा, भाजपा ने कहा- 3 सीटें क्यों छोड़ दी?
केशव देव मौर्य ने इस मौके पर कहा कि भाजपा कहती है कि हर कोई भाजपा से लड़ रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि हर कोई अखिलेश यादव से मुकाबला कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भाजपा से मुकाबले के लिए वह अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर देंगे तथा वह हमेशा सपा के सहयोगी बने रहेंगे.
(पीटीआई-भाषा)