दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दक्षिण पश्चिम मानसून के पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक, केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा.

By

Published : May 29, 2021, 9:52 PM IST

दक्षिण पश्चिम
दक्षिण पश्चिम

पणजी: केरल में दक्षिण पश्चिम में मानसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा. यह जानकारी शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी.

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम. ने यहां कहा, 'केरल में 31 मई के करीब दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं. इसके पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद है.'

उन्होंने कहा कि केरल में मानसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है, जबकि गोवा में मानसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है.

उन्होंने कहा कि केरल से गोवा पहुंचने का इसका समय स्थितियों पर निर्भर करता है.

इसे भी पढ़ें :जिंदल कंपनी पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए एनजीटी ने समिति बनाई

आईएमडी ने घोषणा की थी कि मानसून 21 मई को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह पहुंचेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details