दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 5, 2021, 5:17 PM IST

ETV Bharat / bharat

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने महाराष्ट्र में दी दस्तक

महाराष्ट्र में शनिवार को पहुंचे दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण राज्य के कुछ तटीय हिस्सों में बारिश हुई.

Southwest
Southwest

मुंबई : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र की निदेशक शुभांगी भुते ने कहा कि मानसून उम्मीद के मुताबिक रहा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में पहुंच गया है.

यह औपचारिक रूप से तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंच गया है. इसके दस्तक देने का वास्तविक क्षेत्र सोलापुर तथा मराठावाड़ा के कुछ हिस्सों तक और उसके बाद तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश तक होता है. उन्होंने बताया कि मानसून से इन क्षेत्रों में बारिश आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-मानो या भुगतो : सरकार ने ट्विटर को भेजा फाइनल नोटिस

शुभांगी ने कहा कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. कुछ दिनों पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि मानसून के उत्तर तथा दक्षिण भारत में सामान्य रहने, मध्य भारत में सामान्य से अधिक रहने और पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details