दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, केरल पहुंचा मानसून, अब महाराष्ट्र पहुंचने का इंतजार: IMD - progress towards maharashtra

दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंच चुका है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अब इसके महाराष्ट्र की ओर बढ़ने की संभावना है.

Southwest monsoon arrives in Kerala progress towards Maha being monitored says IMD official
दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंचा, महाराष्ट्र की ओर प्रगति पर नजर रख रहे हैं : आईएमडी अधिकारी

By

Published : Jun 9, 2023, 8:13 AM IST

मुंबई:भारतीय उपमहाद्वीप में बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन की सामान्य तारीख से सात दिन बाद केरल पहुंचने पर बृहस्पतिवार को उसकी प्रगति की निगरानी की जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. आईएमडी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुंबई प्रमुख एस.जी. कांबले ने कहा कि महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 10 जून और मुंबई में 11 जून है.

इस बीच आईएमडी की ओर से कहा गया कि चक्रवात बिपारजॉय पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर काफी सक्रिय है. गोवा से लगभग 850 किमी पश्चिम में मुंबई से 880 किमी दक्षिण-पश्चिम में पोरबंदर से 890 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 1170 किमी दक्षिण में यह सक्रिय है. अगले 3 दिनों के दौरान इसके और तेज होने की संभावना है.

उन्होंने कहा, 'मानसून की प्रगति पर नजर रखी जा रही है. हम अगले दो-तीन दिनों में महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत के बारे में बात कर सकेंगे.' उन्होंने कहा, 'मुंबई में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 11 जून है. महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 10 जून है, जब यह दक्षिणी कोंकण में प्रवेश करता है.' मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहले कहा था कि चक्रवात बिपारजॉय मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है और केरल में इसकी शुरुआत हल्की होगी. केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है.

ये भी पढ़ें- केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा लक्षद्वीप के एक द्वीप मिनिकॉय से होकर गुजरती है. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिणी अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं में वृद्धि के साथ परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. साथ ही पश्चिमी हवाओं की गहराई धीरे-धीरे बढ़ रही है. दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बादल का द्रव्यमान भी बढ़ रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि अगले तीन-चार दिनों में मॉनसून की शुरुआत के लिए इन अनुकूल परिस्थितियों में और सुधार होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details